दोस्तों आपने Paytm KYC के बारे में जुरूर सुना होगा , आज में आपको इसके बारे में बताऊँगा की ये होती क्या हे और इसको करने के क्या फायदे हे ।
Paytm KYC
दोस्तों KYC का मतलब है " Know Your Company " यानि अपने ग्राहक को जाने ।
KYC का इस्तेमाल वैसे तो बड़ी बड़ी कंपनी अपने ग्राहक की Identity Verify के लिए करती है । KYC को कम्पलीट करना कोई मुश्किल काम नहीं है । KYC को हम अपने आधार कार्ड , राशन कार्ड , वोटर Id , पैन कार्ड , ड्राइविंग लाइसेंस , पासपोर्ट आदि से कम्पलीट कर सकते है ।
KYC ना करने पर क्या होता है - अगर हम अपनी KYC को कम्पलीट नहीं करते हे तो हम अपने उस कहते से लेनदेन नहीं कर सकते है ।
Paytm KYC को कम्पलीट करना एक आसान काम है वैसे हम अपने मोबाइल में आधार नंबर डाल कर अपनी मिनी kyc को कम्पलीट कर सकते है और अगर कोई बिज़निस करते है तो हम अपने Paytm की Full kyc करवा सकते है उसके लिए हमे अपने आधार कार्ड को वेरीफाई करवाने की जरुरत होगी उसके लिए हमे अपने नजदीकी Paytm Kyc Agent के पास जाना होगा और अपनी Fingerprint देकर अपनी Kyc को कम्पलीट कर सकते है ।
Paytm Kyc कम्पलीट होने के बहुत सारे फायदे हे -
1. हमारा paytm wallet अपग्रेड हो जाता है ।
2. हम एक महीने में 10,000 rs से ज्यादा खर्च कर सकते हे
3. हम अपने अकाउंट में 1,00,000 rs की राशि रख सकते हे और हम ऑनलाइन शॉपिंग का आनंद ले सकते है ।
4. Paytm Bank Account खोलने में आसानी हो जाती है ।
Mini KYC Vs Full KYC
1. Mini KYC - मिनी KYC को कम्पलीट करने के लिए हमे अपने मोबाइल में ही Paytm का App डाउनलोड करके , अपनी ID से लॉगिन करना है बाद में हम Mini KYC को अपने आधार नंबर डालकर कम्पलीट कर सकते है । ये KYC एक नार्मल KYC हे जिसे कोई भी अपने मोबाइल में कर सकता है |
2. Full KYC - Full KYC को कम्पलीट करना बहुत सिंपल है । हमे अपने आधार कार्ड को लेकर अपने नजदीकी Paytm KYC Agent के पास जाना है वो हमारी फुल किस कम्पलीट कर देगा |
तो इस तरह से हम अपनी KYC को आसानी से कम्पलीट कर सकते है |
0 comments:
Post a Comment